रक्तदान जागरूकता रैली निकाली









राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से चंडीघाट में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवियों ने नगर बस्ती में रक्तदान जागरूकता अभियान रैली निकाली। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने नगरवासियों को रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान करने का आग्रह किया। जिला समन्वयक डॉ. एसपी सिंह ने शिविर कार्यों का निरीक्षण कर स्वयंसेवियों के कार्यों की सराहना की। स्वास्थ्य विभाग बहादराबाद की टीम ने भी छात्र-छात्राओं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी। डॉ. दीपा चौटियाल ने छात्र-छात्राओं को एनीमिया के कारणों और इससे बचने के उपाय बताए। डॉ. नंदनी ने हाथ संबंधी होने वाले रोगों की जानकारी दी। उपप्रधानाचार्य अजय सिंह, भूपेंद्र सिंह व दीपक कैन्तुश ने भी स्वयंसेवियों को रक्तदान की जानकारी दी।